¡Sorpréndeme!

UP : Maharajganj में एक व्यक्ति के शरीर में Bhasmasur करते हैं प्रवेश, जानवरों की तरह खता है खाना |

2022-08-06 86 Dailymotion

यह खबर जनपद महराजगंज से है जहा जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने मंदिर परिसर के भीतर पशुओं के खाने के लिए बनाई गई मिट्टी के नाद में पशुओं का भोजन भूसा और चारा खाते हुए नजर आ रहा है। और उसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के हर तीसरे साल व्यक्ति के शरीर में भस्मासुर प्रवेश कर जाते हैं जिससे वह इस तरह का व्यवहार कर पशुओं का भोजन भूसा और चारे को ग्रहण करता है।

#UttarPradesh #SocialMedia #Bhasmasur #YogiAdityanath #ViralNews #YogiAdityanath #BJP #HWNews